सोनभद्र, दिसम्बर 20 -- कोन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के खरौंधी गांव में शनिवार की दोपहर कोन-बोदार मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से तीन युवक घायल हो गए। वे एक ही बाइक पर सवार होकर कोन से बोदार की तरफ जा रहे थे। तीनों की हालत गंभीर बताई गई है। कोन थाना क्षेत्र के घघिया निवासी पप्पू गुप्ता पुत्र शिवकुमार गुप्ता, कोन कस्बा निवासी अभिषेक गुप्ता पुत्र अरविंद गुप्ता तथा दीनानाथ भारती पुत्र राजाराम भारती एक ही बाइक पर सवार होकर कोन से बोदार जा रहे थे। जैसे ही वे थाना क्षेत्र के खरौंधी गांव के समीप पहुंचे इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे गिरकर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच ...