सहारनपुर, दिसम्बर 4 -- सड़क पर पड़ी बजरी पर बाइक फिसल जाने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। सहारनपुर निवासी फारूक अपनी पत्नी पर फरजाना वह 6 वर्ष के बेटे असद के साथ गंगोह से सहारनपुर जा रहा था, जैसे ही वह गांव नवाजपुर के निकट पहुंचा तो सड़क पर बड़ी बजरी के चलते बाइक फिसल गई जिसमें तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए ।पीछे से आ रहे परिजनों ने तीनों को उठाकर अंबेहटा चिकित्सक के यहां दिखाया जहां पर दो को ज्यादा चोट के चलते जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...