समस्तीपुर, मई 15 -- सकरा। दोनमा सोनार टोला के पास मंगलवार को बाइक से गिरकर एक पीजी की छात्रा की मौत हो गई। दोनमा गांव के मो. गुलाम गौस की 25 वर्षीय पुत्री खुशी परवीन मुजफ्फरपुर से पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा देकर अपने भाई के साथ घर लौट रही थी। खुशी के भाई ने बताया कि शहर से लौटने के दौरान गांव के पास सोनार टोला में बकरी को बचाने के दौरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क पर गिरने के कारण खुशी को गंभीर चोट आई। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सकरा थानाध्यक्ष ने बताया कि जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...