देवघर, जनवरी 31 -- जसीडीह, प्रतिनिधि। जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग स्थित डाबरग्राम के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान धनबाद निवासी सोरूप गोलाश के रूप में की गयी है। कास्टर टाउन से बाइक से देवघर से जसीडीह की ओर जा रहा था। उसी दौरान सामने से आ रही वाहन देखकर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...