बोकारो, दिसम्बर 11 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार-तेनु पथ पर थाना क्षेत्र के ओरदाना गांव के पास बाइक से गिरकर कुणाल कमार नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना गुरुवार की शाम चार बजे की है। घटना की सूचना पाकर 108 एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेमलता तिग्गा ने प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार प्रखंड के उलगड्डा पंचायत के चिपुदाग गांव निवासी कुणाल कमार(16 वर्ष) अपने दो अन्य साथियों के साथ एक बाइक में सवार होकर पेटरवार आ रहा था, कि ओरदाना गांव के निकट बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठा कुणाल सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरने के कारण उसके सिर के पिछले भ...