अमरोहा, फरवरी 4 -- आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव में बाइक से स्टंट करते किशोर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है। वायरल वीडियो कुछ समय पहले का है। वीडियो में बाइक सवार किशोर स्टंट करता नजर आ रहा है। स्टंट के दौरान बाइक पर किशोर के पीछे बैठा उसका साथी नीचे भी गिर जाता है। गनीमत रही कि उसे ज्यादा चोट नहीं लगी। वहीं, सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि इस तरह के मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है लेकिन, फिर भी युवा बाज नहीं आ रहे। आगे इस ओर पूरी सख्ती बरती जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...