बरेली, अगस्त 17 -- चार युवकों ने एक युवक व उसके दोस्तों से मारपीट कर उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। चाहबाई निवासी अनुज सिंह ने बताया कि 11 अगस्त को उनका बेटा अरविंद दो दोस्तों उत्कर्ष और विनीत के साथ संजयनगर जा रहा था। डीडीपुरम में गंगाशील हॉस्पिटल वाले रोड पर मानव राजपूत और अभिषेक यादव नाम के दो युवक मिले। उन्होंने बाइक रोककर उत्कर्ष को नीचे उतार लिया और कहा कि बैठकर बात करनी है। कुछ देर बाद उनके दो अन्य साथी कृष्णा प्रजापति और रोहित मिश्रा भी वहां पहुंचे। तभी मानव राजपूत ने उनके बेटे से बातचीत के लिए कालीबाड़ी मिल चलने को कहा। मगर उसे शक हुआ कि वहां ले जाकर मारपीट की जा सकती है, इसलिए जाने से मना कर दिया। इसी बात पर नाराज होकर चारों आरोपियों...