सोनभद्र, दिसम्बर 24 -- कोन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के खेतकटवा गांव के समीप बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से एक युवक की मौत हो गई। वह कोन की तरफ से अपने घर लौट रहा था। कोन थाना क्षेत्र के खेतकटवा गांव के टोला लोहबे निवासी 32 वर्षीय उमेश कन्नौजिया पुत्र वासदेव कन्नौजिया बिजली विभाग में ठेकेदार के माध्यम से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य करता था। मंगलवार को भी वह घर से क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए निकला था। शाम को वह कोन क्षेत्र से ही अपने घर खेतकटवा बाइक से लौट रहा था। खेतकटवा गांव के समीप पहुंचते ही सड़क पर पानी गिरने होने के कारण उसकी बाइक फिसलकर अनियंत्रित हो गई और वह गिर गया। इससे उसे गंभीर चोट आई। घटना के बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। वहीं मौजूद लोगों ने उसे तत्का...