लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर स्टंट का एक वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई भीरा पुलिस ने स्टंटबाज की बाइक सीज कर युवक का चलान कर दिया। मामला कुछ दिन पूर्व भीरा थाना क्षेत्र के दरियाबाद गांव का है। दरियाबाद निवासी करन चौहान पुत्र शत्रोहन चौहान उर्फ लल्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा था। इस वीडियो में करन मोटरसाइकिल पर जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रहा था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पड़रिया तुला पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक तिवारी ने जांच शुरू की। उन्होंने युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। चौकी इंचार्ज दीपक तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर निगरानी के दौरान यह वीडियो मिला था। जांच में युवक की पहचान करन पुत्र शत्रोहन निवासी दरियाबाद के रूप में हुई। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया ...