कौशाम्बी, जुलाई 2 -- मंझनपुर, संवाददाता। चरवा थाना क्षेत्र के रतगहा निवासी महेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि गांव के ही दीपक से उसकी रंजिश चल रही है। शनिवार को वह चायल बाजार गया था। लौटने के दौरान घर के पास उसकी बाइक रोक कर दबंग भिड़ गया। विरोध करने पर कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिया। घर में घुस दरवाजा बंदकर अपनी जान बचाई। पुलिस पहुंची तो दबंग भाग गया। मंगलवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दीपक कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...