कन्नौज, अप्रैल 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के मिघौली गांव स्थित स्टेडियम के पास बाइक और साइकिल की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि साइकिल सवार समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल एक युवक को रेफर कर दिया गया। क्षेत्र के मिघौली गांव निवासी सवी (30) पुत्र अटलबिहारी मंगलवार को गिरंद सिंह के बेटों शिवम (16) व शिवा (14) के साथ बाइक से छिबरामऊ बाजार गया था। वहां से वापस लौटते समय जब वह लोग स्टेडियम के पास पहुंचे, तभी साइकिल से भिड़ंत हो गई। हादसे में उन लोगों के साथ साइकिल सवार रूद्रपुर गांव निवासी अनिरुद्ध (25) पुत्र आशाराम भी घायल हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद अनिरुद्...