साहिबगंज, फरवरी 23 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के अनुमंडल अस्पताल के मुख्य गेट के पास रविवार को बाइक और साइकिल के टक्कर में बाइक चालक गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार जामनगर निवासी मो तजमुद्दीन शेख के 26 वर्षीय पुत्र करीम शेख अपने घर से राजमहल की और किसी काम से आ रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हैं साइकिल सवार व्यक्ति से टकराकर बीच सड़क पर गिर बुरी तरह घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों के द्वारा इलाज के लिए पास में ही अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...