सीतामढ़ी, जुलाई 22 -- बैरगनिया। थाना क्षेत्र के मड़पा रींग बांध के पास से पुलिस ने एक बाइक सहित कई बोरी में रखे 308 बोतल देसी शराब को जब्त किया है। धंधेबाज भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस ने करवाई करते हुए बाइक सहित शराब को जब्त कर लिया। श्री रजक ने बताया कि जप्त बाइक के आधार पर कारोबारी को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा हालांकि कांड दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है। मालूम हो कि पड़ोसी देश नेपाल के रौतहट जिले से लगातार शराब की खेप को बैरगनिया लाकर क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बेचे जाने के अलावे सीतामढ़ी,शिवहर जिले में पहुंचाने का काम भी बदस्तूर जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...