मोतिहारी, फरवरी 16 -- सुगौली, निज संवाददाता। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक से शराब लेकर ले जा रहे कारोबारी को धर दबोचा। गिरफ्तार कारोबारी मझौलिया थाना क्षेत्र के बहुअरवा गांव निवासी अजित राम बताया जाता है। बरामद चुलाई शराब करीब एक सौ पांच लीटर बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार मेहवा से शराब का खेप लेकर आने की सूचना पर पुलिस ने कई रास्तों पर पुलिस की तैनाती की गई थी। इस दौरान कई रास्तों को बदलते हुए आखिरकार नगर के बंगरा गांव के सामने राजमार्ग पर आरओबी पर चढ़ते ही पुलिस ने धर दबोचा। इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी को जेल भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...