लखीसराय, जुलाई 14 -- कजरा। पीरी बाजार पुलिस ने एक बाइक सहित 105 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया है। बरामदगी की जानकारी देते हुए पीरी बाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि गश्ती दल जब हीरा बाबा स्थान से अभयपुर की ओर जा रही थी। उसी समय पुलिस ने देखा कि राजपुर पुल के निकट बाइक पर सबार दो व्यक्ति पीले रंग के थैले में लादकर कुछ ले जा रहा है। पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति भागने लगा। पुलिस दोनों व्यक्ति को पकड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन दोनों भागने में सफल रहा। तलाशी के क्रम में थैले से 105 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया। पीरी बाजार थाना में उक्त मोटरसाइकिल के मालिक एवं दो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस अधिकारी कुमार गुड्डू के लिखित आवेदन पर मध निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...