लखीसराय, अगस्त 4 -- कजरा, एक संवाददाता। कजरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक बाइक सहित 10 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया है। कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने कहा कि एएसआई हरेंद्र सिंह यादव गश्ती पर थे,इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक पर सवार राजघाट कोल के रास्ते शराब तस्करी के लिए जा रहा है। पुलिस जैसे ही राजघाट कोल पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर शराब तस्करी के लिए जा रहा है। युवक जैसे ही पुलिस को आते देखा वह बाइक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन जंगली क्षेत्र होने के कारण वह भागने में सफल रहा। पुलिस ने जब बाइक की तलाशी ली तो बाइक की डिक्की से 10 लीटर अवैध महुआ शराब बराबर किया गया। पुलिस ने बाइक जब्त कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हि...