ललितपुर, नवम्बर 3 -- थाना सौंजना क्षेत्र के ग्राम बंजरिया में फसलों की बुआई के लिए खेत जा रहे एक युवक की बाइक फिसल गयी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मड़ावरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उसका उपचार चल रहा है। सौंजना थाना अन्तर्गत ग्राम बंजरिया निवासी 20 वर्षीय बंटी पुत्र करिया अहिरवार सोमवार दोपहर करीब दो बजे घर से खेत पर बुआई के लिए बाइक से निकला हुआ था। बाइक पर ही वह बीज भी रखे हुए था। अभी वह आधी दूरी पर ही पहुंचा था कि सड़क पर फैली उर्द की फसल के अवशेष पर उसकी बाइक फिसल गई। वह काफी दूर तक बाइक समेत घसीटता चला गया और बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी मिलने पर पहुंचे उसके दोस्तों ने आनन - फानन में उपचार के लिए उसको मड़ावरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...