सोनभद्र, नवम्बर 18 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के चीकूटोला बभनी में मंगलवार को दोपहर बाद एक युवक की बाइक सहित कुंए में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। चीकू टोला 18 वर्षीय राजकुमार पुत्र आदित्य प्रसाद अपने कुंए पर बाइक चलाकर बाइक की धुलाई कर रहा था। धुलाई करते समय बाइक अचानक कुएं में गिरने लगी इतने में वह बाइक का हैंडिल पकड़ लिया, लेकिन बाइक संभल नहीं पाई और बाइक सहित वह कुंए में गिर गया। कुंए में से उसे बाहर निकाला गया और आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत के बाद घर में चीख-पुकार शुरू हो गई। मां की हालत गंभीर होती जा रही है और वह बेहोश हो जा रही है। प्...