आगरा, मार्च 9 -- शहर कोतवाली के गांव सैलई के निवासी एक युवक से अज्ञात बाइक सवारों ने 16 600 रुपये की नकदी लूट ली। सैलई के निवासी रामसनेही का पुत्र पिंकू बाइक से गोरहा नहर पटरी पर होते हुए सहावर जा रहा था। शनिवार की शाम जब उसकी बाइक गोरहा-सहावर मार्ग पर गांव ब्रह्मपुरी के निकट पहुंची तो पीछे आए तीन बाइक सवारों ने उसे रोक लिया। पिंकू से अज्ञात बाइक सवारों ने 16 600 रुपये की नकदी लूट ली और बाइक सवार चले गए। पिंकू ने अपने साथ हुई वारदात की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...