बिजनौर, दिसम्बर 31 -- बाइक सवार युवक से मारपीट लूटपाट के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस घटना में लिप्त आरोपियों की तलाश को दबिश दे रही है। आरोपियों ने बाइक के साथ रात्रि में घर जाते हुए लूटपाट में मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। मोहल्ला जोशियान निवासी हर्ष कुमार पुत्र पवन कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सोमवार की रात मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा से होकर अपने घर जा रहा था। रास्ते में उसे मोहल्ला पक्का बाग में एक युवक टकराया। आरोप है कि आरोपी ने उसकी बाइक रोककर मारपीट शुरू कर दी। आरोपी उससे लूटपाट कर घड़ी, चैन, पर्स ले गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। उधर कोतवाल राजेश सिंह का कहना है कि युवक के साथ मारपीट का मामला है। आरोपी की तल...