बरेली, अगस्त 12 -- फतेहगंज पश्चिमी। रक्षाबंधन पर पत्नी के साथ ससुराल जा रहे युवक से लुटेरों ने मारपीट कर नकदी और मोबाइल छीन लिए और फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शेरगढ़ के गांव जिया नगला में रहने वाले महेश शनिवार को पत्नी ममता के साथ बाइक से ससुराल गांव पस्तौर सीबीगंज जा रहे थे। हाईवे पर कर्बला के सामने उन्होंने बाइक रोकी। उनकी पत्नी किसी काम से गई थी। वह रोड पर खड़े थे। तभी दो युवक बाइक से आए और चार झाड़ियों से निकलकर पहुंचे। उन्होंने मारपीट कर महेश से 4300 रुपये और मोबाइल लूट लिया। पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...