काशीपुर, दिसम्बर 19 -- जसपुर। बाइक सवार ग्रामीण को कुछ लोगों ने घेर कर लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया। घायल की पत्नी ने चार लोगों पर केस दर्ज किया है। ग्राम भगवंतपुर निवासी अमृता पत्नी विकास ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके पति विकास करीब छह बजे ग्राम रामनगर वन से घर आ रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों ने उसके पति की बाइक को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद उन लोगों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से वार कर लहूलुहान कर दिया। शोर होने पर आरोपी उन्हें छोड़कर भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के विशाल कुमार पुत्र बलवीर सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...