लखीसराय, फरवरी 2 -- बड़हिया। नगर स्थित प्रखंड कार्यालय मोड़ पर शनिवार की सुबह हुए हादसे में एक बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। जिसे समीप के निजी अस्पताल में इलाज उप्लब्ध कराया गया। जिसकी पहचान बेगूसराय के विकास कुमार के रूप में हुई। जानकारी अनुसार युवक किसी कार्य से लखीसराय गया था। जहां से वापस लौटने के दौरान उक्त स्थल पर अनियंत्रित अवस्था में सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया। ज्ञात हो कि प्रखंड कार्यालय मोड़ पर सड़क के चिकना हो जाने की स्थिति में आए दिन ही दुर्घटनाएं होती रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...