बस्ती, फरवरी 17 -- नगर बाजार। नगर थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पोखरनी चौराहे पर ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत में बाइक पर पीछे बैठी युवती घायल हो गई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाक्षेत्र के जसईपुर गांव की रहने वाली रीना (22) परिजन के साथ बाइक पर पीछे बैठकर कहीं जा रही थी। पोखरनी चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक में ठोकर मार दिया। थानाध्यक्ष नगर देवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...