लखीसराय, मई 4 -- बड़हिया, ए.सं.। प्रखंड के टालक्षेत्र स्थित कमरपुर मोड़ के समीप शनिवार को हुए सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान लक्ष्मीपुर पंचायत के कल्याणपुर निवासी भरत पासवान के 20 वर्षीय पुत्र ईश्वर कुमार के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार ईश्वर कुमार अपनी फुआ के साथ एजनिघाट जा रहा था। इसी दौरान कमरपुर मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाइक पर पीछे सवार रही महिला को भी हल्की चोटें आई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...