पीलीभीत, जुलाई 1 -- बाइक से अपने गांव जा रहे युवक को बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोककर सोने की चेन,पर्स और मोबाइल लूट लिया। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर थाना अमरिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम चका निवासी वेदपाल पुत्र नेतराम ने थाना अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 28 जून को वह अपनी बाइक से मझोला से ड्यूनी डैम होता हुआ अपने गांव जा रहा था। रात साढ़े नौ बजे जब वह पुराने ईंट भट्टे के समीप साइफन नहर पटरी के पास पहुंचा तो उसके आगे बाइक पर चल रहे तीन युवकों ने अपनी बाइक उसकी बाइक के सामने लगा दी। इसके बाद आरोपियों ने उसका मोबाइल गले में पड़ी सोने की चैन, और सात सौ रुपये कीमत की घड़ी के अलावा बैग और पर्स भी लूट लिया। बैग में कपड़े और क...