आरा, जनवरी 13 -- आरा, हि.सं.। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया गांव के पास मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी युवक धोबहा थाना क्षेत्र के बरजा गांव निवासी टुनटुन पासवान का 26 वर्षीय पुत्र दिनेशी पासवान है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह संक्रांति को लेकर तिलवा और चूड़ा देने बाइक से अपनी बहन के ससुराल नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा गया था। गांव लौटने के दौरान बखरिया गांव के समीप तेज रफ्तार वाहन ने उसे ठोकर मार दी। इधर, नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो स्थित सूर्य मंदिर के पास मंगलवार की सुबह वाहन की चपेट में आने से एक बालक जख्मी हो गया। डायल 112 द्वारा बेहोशी की हालत में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी बच्चा बहिरो निवासी अनिल ठाकुर का...