बोकारो, जून 3 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार-रामगढ़ पथ पर थाना क्षेत्र के लेपो गांव स्थित मंझली सिरी मोड़ के पास बाइक और ऑटो के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गया। यह घटना रविवार की रात्रि 8:30 बजे की है। घटना की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से घायल युवक को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि प्रखंड के चरगी पंचायत के रुकाम गांव निवासी करमचंद मांझी का पुत्र कुलदीप मांझी (22 वर्ष) बाइक से रविवार की रात्रि 8:30 बजे अपने घर लौट रहा था तभी मंझली सिरी मोड़ के पास एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया। इस घटना में उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...