मधुबनी, अगस्त 31 -- फुलपरास। फुलपरास घोघरडीहा रोड पर थाना क्षेत्र के गोरगामा बथनाहा गांव के निकट एक बाइक दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक कोई हाई स्पीड की बाइक से घोघरडीहा की ओर जा रहा था जब गोरगामा से आगे निकला ही था कि बाइक अनियंत्रित हो गया और वह दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिससे वह गिर गया। घसीटते हुए एक पानी से भड़ा गड्ढा में चला गया। जिसे आसपास के लोगों ने बाहर निकाल कर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीरता को देखते हुए दरभंगा रेफर कर दिया है। जख्मी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बछौनी गांव निवासी मिश्री मंडल का 20 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार के रूप में की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...