रामगढ़, दिसम्बर 3 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए मंडा टांड के पास बुधवार को शाम में लगभग साढ़ 4 बजे बाइक सवार युवक दीपक दूसरे बाइक से टकरा कर घायल हो गया। जिसकी सूचना मिलने के बाद गिद्दी पुलिस उसे इलाज के लिए गिद्दी अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टर ने युवक की बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। सौंदा निवासी युवक दीपक गिद्दी सी की ओर से सौंदा बस्ती अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में गिद्दी ए मंडा टांड़ के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा कर गिर कर घायल हो गया। इस दौरान दूसरा बाइक वाला मौका पाकर दुर्घटना के बाद भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...