गंगापार, मई 22 -- ससुराल से घर लौटते समय गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने दौड़कर उठाया और परिजनों सहित पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया मौके पर पहुंची एम्बुलेंस घायलों को सीएससी कोरांव ले गई। शैलेंद्र प्रताप पुत्र शगुन राम निवासी लेडियारी अपने ससुराल चाकघाट के इटावा से घर आ रहा था जैसे ही कैथवल के सामने खीरी कोरांव मार्ग पर बाइक अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में पलट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।आसपास की लोगों ने दौड़े और परिजनों सहित एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को सीएससी कोरांव पहुंचाई । इसी तरह बहरैचा गांव का 50 वर्षीय सोनू पैदल जा रहा था किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से लहुलुहान हो गया जहां प्राथमिक में उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल ...