बागपत, दिसम्बर 14 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर स्थित किशनपुर बराल लाइब्रेरी के नजदीक बड़ौत जा रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। ककड़ीपुर गांव निवासी प्रवीण रविवार की दोपहर किसी काम से बाइक पर सवार होकर बड़ौत जा रहा था। जब वह किशनपुर बराल में लाइब्रेरी के सामने पहुंचा, तो किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। अज्ञात चालक अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने घायल प्रवीण के परिजनों को घटना की जानकारी दी, परिजनों ने उसे ...