प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 20 -- वैशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मानधाता थाना क्षेत्र के सराय मेदीराय निवासी 22 वर्षीय असफाक खान की जेठवारा शेखपुर निवासी फतेह मोहम्मद से चार माह पहले मुंबई में मारपीट हुई थी। असफाक मंगलवार शाम हैंसी बाजार से बाइक से घर जा रहा था। आरोप है रंजिश में उसे रास्ते में गंगा चौराहा स्कूल के पास पहले से मौजूद रिश्तेदार, कुछ अन्य लोगों ने रोककर मारापीटा। लोगों को आते देख जान से मारने की नीयत से फायर कर भाग गए। हालांकि गोली उसे नहीं लगी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानधाता ले गए। एसओ अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि रंजिश को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट हुई है। गोली चलते किसी ने नहीं देखा। वादी ने बताया कि गोली जैसी आवाज सुनाई दी। तहरीर के आधार पर एक नामजद, कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा...