शामली, अगस्त 11 -- क्षेत्र के एक गांव मे बाइक सवार युवक के साथ हुई मारपीट मे युवक घायल हुआ हैं, पुलिस द्वारा घायल को मैडिकल हेतु भेज दिया हैं। क्षेत्र के गांव भनेड़ा जट्ट निवासी अनिकेत पुत्र सुशील द्वारा थाना बाबरी पर दी गई तहरीर मे बताया कि वह अपनी बुआ को बाइक द्वारा गांव सोंटा छोड़ने के लिए जा रहा था, तभी गांव के ही दो भाइयो टीनू व राहुल पुत्र रामकला द्वारा रास्ते मे रोकते हुए गाली गलोच करते हुए किसी नुकीले हथियार से वार कर घायल कर दिया।घायल युवक अनिकेत पुत्र सुशील द्वारा थाना बाबरी पर तहरीर दी हैं। वहीं आरोपियो द्वारा भी थाना बाबरी पर मारपीट कर घायल करने की तहरीर दी गई हैं। बाबरी पुलिस द्वारा दोनों घायलों को मैडिकल हेतु भेज दिया गया हैं।थाना प्रभारी राहुल कादयान ने बताया कि तहरीर मिली हैं दोनों पक्षो को मैडिकल हेतु भेज दिया हैं। जाँच के ...