बांदा, नवम्बर 16 -- बांदा, संवाददाता। बाइक से घर जा रहे युवक को गांव के ही दो लोगों ने रोक लिया। लोहे की राड से पीटकर घायल कर दिया और रुपये छीन लिए। हमलावर शराब के लिए रुपये मांग रहे थे। नगर कोतवाली के कनवारा गांव निवासी हरिशंकर 36 वर्ष पुत्र तुलसीदास अपनी बीमार बुआ को देखने ग्राम तिंदवारा उनके घर गया था। रात करीब 11 बजे वह अपनी बाइक पर घर लौट रहा था। रास्ते में रघुवंशी डेरा के पास गांव के बोना आरख व एक अज्ञात ने उसे रोक लिया। इसमें हरिशंकर ने सोचा कि वह भी गांव साथ चलने के लिए कह रहा होगा। शराब के नशे में बोना उसकी जेब में हाथ डालकर रुपये निकालने लगा। हरिशंकर ने विरोध किया तो लोहे की राड से दोनों ने उसके सिर में हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। हमलावर उसकी जेब में पड़े छह सौ रुपये शराब पीने के लिए निकाल लिए और फरार हो गए। घायल अवस्...