बलरामपुर, नवम्बर 27 -- बलरामपुर, संवाददाता। गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर गुरुवार सुबह बहादुरापुर रेलवे क्रासिंग के पास ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना इंटियाथोक गोंडा के बहलीजोत गांव निवासी मुबीन पुत्र लल्लन गोंडा बलरामपुर मार्ग पर स्थित गांधी चबूतरा पर अपने रिश्तेदार के यहां आया था। यहीं से वो बलरामपुर आ रहा था। रास्ते में बहदुरापुर रेलवे क्रासिंग के पास ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद होमगार्ड ने भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया। ट्रक व चालक को कोतवाली देहात लाया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गिरजेश कुमार तिवारी ने बताया क...