भदोही, नवम्बर 19 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-गोपीगंज मार्ग स्थित गोपपुर सिता बाबा मंदिर के पास मंगलवार की रात सड़क हादसा हुआ। ट्रक चालक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा, जगन्नाथपुर गांव निवासी स्वर्गीय चिंता गौतम के 22 वर्षीय बेटे बबलू गौतम बाइक से मंगलवार की शाम गोपपुर बाजार किसी काम से गए थे। वापस घर की तरफ बाइक से जा रहे थे कि तभी मिर्जापुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद संजय मिश्रा नामक व्यक्ति ने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में पहुंचा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर महार...