बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- नालंदा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के निर्मल बिगहा मोड़ के पास बदमाशों ने बाइक सवार युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा गांव निवासी आनंद कुमार को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना तीन दिन पहले की है। जख्मी के बयान पर छह लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का आरोप लगाकर मुकदमा कराया गया है। परिजनों का कहना है कि तीन दिन बाद भी आरोपित पकड़े नहीं गये हैं। स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। कुछ घंटों बाद उसे छोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष निशि कुमार ने बताया कि वर्षों पुराने विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों गुटों के लोग अपने इलाके में आने वाले लोगों के साथ मारपीट करते हैं। बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन...