पीलीभीत, सितम्बर 7 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम रम्पुरिया सिरसा निवासी मेंहदी हसन ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह शुक्रवार को सामान खरीदने के लिए ग्राम चंदोई में आया था। बाइक को सड़क किनारे खड़ी करके वह सामान खरीदने के लिए आगे चला। तभी बाइक सवार मुजम्मिल,विक्रम मौर्य निवासी ग्राम चंदोई वहां आ गए। आरोपियों ने उसकी बाइक के पास आकर गाली गलौच करने लगे। गाली देने से मना किया तो आरोपियों का एक और अन्य साथी रेशु मौर्य भी वहां आ गया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया। जिससे वह वेसुध हो गया। मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए। जिस पर मुजम्मिल तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीड...