बागपत, मई 29 -- क्षेत्र के डौलचा गांव निवासी त्रिलोक कुमार मंगलवार को बाइक पर सवार होकर खेतों में जा रहा था। रास्ते मे उसे दो लोगो ने रोक लिया और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे उसने विरोध किया तो उन्होंने लाठी डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया। और उसकी बाइक में भी तोड़फोड़ कर दी पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा और घटना की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित की तहरीर पर कपिल और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...