गाजीपुर, मार्च 3 -- दुल्लहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जलालाबाद स्थित पेट्रोल पंप के ठीक सामने सोमवार दोपहर बाइक में तेल लेकर सड़क के किनारे खड़े युवक को आजमगढ़ की तरफ से आ रही कार ने तेज टक्कर मार दी। इसके बाद कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला टायर फट गया। मिली जानकारी के अनुसार टड़वा टप्पा गांव निवासी प्रदीप चौहान सोमवार को बाइक से दुल्लहपुर बाजार आया था। बाजार से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में पेट्रोल पंप पर तेल लेने के बाद सड़क पर खड़ा था कि आजमगढ़ की तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर मारने के बाद कार ट्रक से टकरा गई। वहीं बाइक सवार को सिर तथा शरीर के अन्य भाग पर गंभीर चोट आई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जलाल...