हरिद्वार, अगस्त 13 -- हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश के लिए हादसे के समय के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। ग्राम नंदपुर, थाना लक्सर निवासी रूबी ने बताया कि आठ जुलाई को उनके पति मोनू मिल्टन कंपनी, रोशनाबाद में ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। बैरियर नंबर-6 और भाईचारा रेस्टोरेंट के बीच सड़क किनारे खड़े थे, तभी सामने से तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रहा अज्ञात वाहन गलत साइड आकर उनसे टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वाहन चालक की पहचान के लिए फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...