बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी मिसिया गांव के पास हुआ हादसा पटना निवासी एक युवक की गयी जान, दूसरा जख्मी फोटो: सरमेरा जाम-सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी मिसिया गांव के पास मंगलवार को एनएच 33 जाम करते ग्रामीण। सरमेरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर बड़ी मिसिया गांव के पास मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी। दूसरा जख्मी हो गया है। मृतक की पहचान पटना जिला के घोसवरी थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी 33 वर्षीय लव कुमार के रूप में की गयी है। जख्मी हालो कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दी। घंटों जाम रहने के बाद अधिकारियों से समझा-बुझाकर जाम हटवाया। परिजनों की माने तो दोनों युवक सरमेरा से अपने गांव जा रहे थे। तभी किसी वाहन की चपेट म...