सासाराम, मई 2 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। नासरीगंज-दाऊदनगर मुख्य पथ पर पूर्वांचल ब्लैंकेट्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के समीप एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए पोखराहा पंचायत के मुखिया टिंकू सिंह ने ऑटो से पीएचसी सह रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया। फिलहाल घायल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा हैं। घायल युवक का पहचान अरवल जिला के करपी थाना क्षेत्र के बहेलिया बीघा गांव निवासी सनतन कुमार के रूप में किया गया। घायल युवक अपने गांव से अपने ससुराल रोहतास जिला के अकोढीगोला थाना क्षेत्र के खपड़ा गांव किसी निजी काम को ले जा रहा था। तभी पूर्वांचल ब्लैंकेट्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के समीप बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। जिसके कारण वो घायल हो गया। मुखिया के सहयोग से युवक को इलाज...