प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 2 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। बेटे संग बाइक से आंवला तोड़ने जा रही महिला की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। बाइक चला रहा बेटा बाल-बाल बच गया। चालक फरार हो गया और ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। महिला का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। कन्धई थानाक्षेत्र के कीरतपुर निवासी मो. मुस्तकीम की 50 वर्षीय पत्नी किस्मातुल रविवार सुबह अपने बेटे मो. सलमान के साथ बाइक से आंवला तोड़ने जा रही थी। रखहा-कंधई मार्ग पर स्थित भरथीपुर गांव के पास रखहा में खाद उतारकर आसलपुर जा रहे ट्रक के सामने अचानक बाइक फिसल गई। बाइक चला रहा मो. सलमान तो बाल-बाल बच गया लेकिन किस्मातुल ट्रक के नीचे आकर कुचल गई। उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक खाद लदा ट्रक छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना...