गोरखपुर, जुलाई 15 -- घघसरा। सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम नेउसा निवासी शिवम मिश्रा घघसरा बाजार से घर जा रहा था। रास्ते में तीन बाइक पर सवार मनबढ़ हुड़दंग करते हुए जा रहे थे। उसी दौरान एक युवक ने पीड़ित के हाथ पर किसी वस्तु से मार दिया। उसने विरोध किया तो सभी मनबढ़ गाली गलौज करते हुए उसे मारपीट कर फरार हो गए। पुलिस ने मनबढ़ों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...