मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 9 -- मंगलवार की देर रात नेशनल हाईवे पर बाइक सवार सामने से आ रहे बाइक रेहड़े जो लोहे से लगा हुआ था आमने-सामने टकरा गए जिसके चलते बाइक सवार दो महिलाओं के साथ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। मंगलवार की देर रात गांव कव्वाल निवासी ओमकार पुत्र सोमपाल अपनी दो महिला रिश्तेदारों मनीषा एवं वंशिका को मवाना में छोड़ने के लिए बाइक द्वारा जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार गांव सलारपुर के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे लोहे से भरे बाइक रेहड़े से टकरा गए जिसके चलते बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नेशनल हाईवे की गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत होने के कारण चिकित्सकों ने तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्त...