मऊ, मई 7 -- रानीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के काझा फतेहपुर मार्ग पर महिला इण्टर कालेज फतेहपुर के पास मंगलवार दोपहर में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। बाइक पर सवार बलिया जिले के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के सरया निवासी 30 वर्षीय नागेंद्र पाल, थाना बरेशर ग्राम बरेशर निवास 26 वर्षीय धर्मेन्द्र पाल बाइक पर सवार होकर रानीपुर आ रहे थे। इसी दौरान फतेहपुर महिला इण्टर कालेज के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। बाइक से गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...