नोएडा, जुलाई 14 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट के मिलक लच्छी गांव के समीप बाइक सवार दो बदमाश एक युवक से उसका मोबाइल लेकर भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी। मूल रूप से संभल के रहने वाले महावीर ने पुलिस से शिकायत की है। महावीर के मुताबिक 26 जून को उनका बेटा किसी काम से ग्रेटर नोएडा आया था। ग्रेनो वेस्ट में मिल्क लच्छी गांव के समीप बाइक सवार दो बदमाश उनके बेटे से मोबाइल छीन कर ले गए। बीटा दो कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित द्वारा ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाई गई है, हालांकि घटना ग्रेनो वेस्ट क्षेत्र में हुई है। इसकी जांच कर संबंधित थाने को मुकदमा ट्रांसफर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...