नोएडा, दिसम्बर 20 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में बाइक सवार एक बदमाश महिला के गले से सोने की चेन लूट कर फरार हो गया। पीड़िता अपने पति के साथ बाइक से बाजार जा रही थी। पुलिस ने घटना के करीब 20 दिन बाद पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया। बिसरख कोतवाली पुलिस के मुताबिक सुपरटेक सोसाइटी में विवेक प्रकाश पाल परिवार के साथ रहते हैं। विवेक प्रकाश पाल ने पुलिस को बताया कि वह 29 नवंबर की रात करीब 8.30 बजे अपनी पत्नी प्रियंका पाल के साथ बाइक से खरीदारी करने जा रहे थे। वह पंचशील हाइनिश सोसाइटी के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार बदमाश ने प्रियंका के गले से सोने की चेन झपट ली। झपटमारी के दौरान टूटने के कारण चेन का करीब 65 प्रतिशत हिस्सा लेकर बदमाश भाग गया, जबकि बाकी हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। कोतवाली प्र...